लखनऊ में गिरा अपार्टमेंट: प्रत्यक्षदर्शी ने बयां किया मंजर, धमाका ऐसा कि मानो बम फट गया हो, समा गईं झोपड़ियां

Update: 2023-09-29 07:46 GMT

पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर-12 में कालिंदी पार्क के पास गुरुवार रात निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा तेज धमाके के साथ ढह गया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया. निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मजदूरी करने वाले बीकेटी निवासी सुनील ने बताया कि वह सड़क के दूसरी ओर झोपड़ी में रहता है। रात को सभी मजदूर खा-पीकर लेट गए। गर्मी के कारण कुछ लोग झोपड़ी के अंदर थे और कुछ बाहर थे। करीब साढ़े 11 बजे अचानक तेज धमाके की आवाज महसूस हुई। ऐसा लगा जैसे कोई बम फट गया हो. वह हड़बड़ाकर बाहर आए तो देखा कि निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढह गया है और झोपड़ियां उसमें समा गई हैं। वह बिना सोचे-समझे मलबे में कूद गया और लोगों को ढूंढने लगा। इसी बीच पुलिस और दमकलकर्मी पहुंच गये.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पांच झोपड़ियों में चार पुरुष, दो बच्चे और एक महिला थी. घटना के वक्त पांच अन्य मजदूर भी खड़े थे। अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढहने से वे लोग भी उसमें गिर गये. लोगों ने किसी तरह पांचों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में कुल 14 लोग घायल हुए, जिनमें से 2 की मौत हो गई. 12 गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज जारी है.

स्थानीय लोगों में दहशत

निर्माणाधीन अपार्टमेंट के पास ही कई अपार्टमेंट बने हैं. हादसे के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हादसे से स्थानीय लोगों में दहशत है.

वे मर गया

प्रतापगढ़ निवासी मुकादम (35), दो माह की आयशा।

ये लोग घायल हो गये

हादसे में अभिजीत कुमार, चंदन कुमार, इंस्पेक्टर, रुकसाना, गोलू, अफसाना, लालबाबू समेत चार अन्य घायल हो गये.

Tags:    

Similar News