दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाम में फंसे लोगों का गुस्सा, कांग्रेस के खिलाफ नारे
- लोग जाम में फस जाने से हो गए थे नाराज
- कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने नेता के खिलाफ नारे की आवाज सुनकर हो गए उत्तेजित
गाजियाबाद। संभल जाने के लिए निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर ही गाजियाबाद पुलिस ने रोक दिया। राहुल गांधी काफी समय तक संभल जाने की जिद पर अड़े रहे, जिसकी वजह से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी जाम लग गया। जाम में फंसने की वजह से नाराज हुए कुछ लोगों ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी भी कर दी, जिससे भड़के कांग्रेसी कार्यकर्ता मारपीट भी करने लगे।
राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने के लिए यूपी पुलिस ने दिल्ली की सीमा पर सुबह से ही बैरिकेडिंग कर दी थी। दिल्ली से यूपी जा रहे हर वाहन की जांच की जा रही थी। राहुल गांधी के गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने के बाद हाईवे को पूरी तरह बंद कर दिया गया। इसकी वजह से हाईवे के एक हिस्से में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
कांग्रेसी नेताओं और यूपी पुलिस के बीच इधर खींचतान चलती रही उधर जाम में फंसे लोग बिलबिलाते रहे। किसी को दफ्तर पहुंचने की जल्दी थी तो किसी को अपने घर जाने की बेसब्री। लेकिन घंटों जाम में फंसे रहे। इस बीच बेचैन होकर कुछ लोगों ने राहुल गांधी के
खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। अपने नेता के खिलाफ नारे सुनकर कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता उत्तेजित हो गए और मारपीट पर उतारू हो गए। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों को जल्द ही नियंत्रित कर लिया। कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी भी की।
संभल रवाना होने के बाद दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर रोके जाने के पर राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह पुलिस के साथ अकेले संभल जाने को तैयार हैं लेकिन उन्हें इसकी भी अनुमति नहीं दी जा रही है। साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें संभल जाने से रोका जाना लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में उनके विशेषाधिकारों का हनन है। राहुल ने कहा-हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं, मगर पुलिस मना कर रही है। लोकसभा में नेता विपक्ष के नाते मेरा अधिकार बनता है कि मैं वहां जा सकता हूं। मगर तब भी वह मुझे रोक रहे हैं। यह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के मेरे अधिकार के खिलाफ है।