वीके सिंह का टिकट काटे जाने पर क्षत्रीय समाज में रोष

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-03-27 10:35 GMT


गाजियाबाद। लोकसभा सीट से जनरल वीके सिंह का टिकट काटे जाने और अतुल गर्ग को टिकट दिए जाने का अखिल भारतीय क्षत्रीय सभा ने पुरजोर विरोध किया है। सभा के द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को 48 घंटे में अपना फैसला बदलने का समय दिया गया है। क्षत्रीय महासभा ने टिकट नहीं काटे जाने पर आंदोलन करने की धमकी दी है।

अखिल भारतीय क्षत्रीय सभा के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखा गया है। पत्र में क्षत्रीय सभा ने गाजियाबाद के प्रत्याशी अतुल गर्ग को टिकट दिए जाने का विरोध किया है। पत्र में अखिल भारतीय क्षत्रीय सभा की तरफ से लिखा गया है कि गाजियाबाद सीट पर प्रारंभ से ही पार्टी द्वारा क्षत्रीय समाज को प्राथमिकता देते हुए टिकट दिया गया है। पूर्व में सांसद रहे रमेश चंद तोमर,राजनाथ सिंह और वीके सिंह गाजियाबाद लोकसभा सीट से जीतते आ रहे हैं। पत्र में लिखा गया है कि लोकसभा 2024 के लिए टिकट वितरण में जिस प्रकार सांसद वीके सिंह को टिकट नहीं दिया गया उससे क्षत्रीय समाज नाराज है। क्षत्रीय समाज का टिकट काटने पर भाजपा को आंदोलन की चेतावनी दी गई है। अखिल भारतीय क्षत्रीय सभा के अध्यक्ष वरुण सिंह पुंडीर ने भाजपा को 48 घंटे का समय देते हुए गाजियाबाद के विधायक अतुल गर्ग का टिकट काटकर किसी क्षत्रीय समाज के नेता को देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि काफी वर्षों से क्षत्रीय समाज भाजपा का साथ दे रहा है। भाजपा को भी क्षत्रीय समाज के बारे में सोचना चाहिए।

Tags:    

Similar News