प्राचीन श्रीराम मंदिर परिसर में पीपल के पेड़ की डालियों को काटने से लोगों में आक्रोश
By : Neelu Keshari
Update: 2024-06-12 12:55 GMT
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र के प्राचीन श्री राम मंदिर के प्रांगण में लगभग 1400 वर्ष पुराना एक पीपल का पेड़ है। इस पेड़ के कुछ हिस्सों को एक समुदाय के लोगों ने काट दिया हैं। जिससे वहां के आक्रोशित लोग पेड़ काटने वाले लोगों के खिलाफ और नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका मांग है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
वहीं पूर्व पार्षद सरदार सिंह भाटी का कहना है की पीपल के पेड़ की डालियों को काटने के लिए मंदिर समिति से कोई अनुमति नहीं ली गई थी और ना ही बताया गया था। इस तरह से धार्मिक स्थल का पेड़ की डालियों को काटना गलत है। इसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी हैं।