अमेठी--नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, मामले की जांच मे जुटी पुलिस

Update: 2023-06-22 05:23 GMT

यूपी  के अमेठी जिला में कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच पड़ताल में 15 दिन पुराना कंकाल बताया जा रहा है.  ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के साथ पहचान व जांच में जुटी गई है.जानकारी के मुताबिक अमेठी जिले के जगदीशपुर थानाक्षेत्र से गुजरने वाले चौधीपुर से आनंद नगर लिंक मार्ग स्थित नाला के समीप  कंकाल पड़ा मिला. कंकाल देख लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. ग्रामीणों की मानें तो कंकाल 15 दिन पुराना बताया जा रहा है. वहीं कंकाल महिला के होने की संभवाना जताई जा रही है. साथ ही कंकाल के पास से मिले साड़ी, पर्स में 700 से 800 रुपए भी मिले जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया है.आशंका है की शव महिला का हो सकता है ,वहीं पूरे मामले पर जगदीशपुर कोतवाली  प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि आस-पास के साथ अन्य जिलों से संपर्क कर गुमशुदा महिलाओं की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. मिले हुए कंकाल को पोस्टमॉर्टम होने के साथ ही पहचान होने के बाद सही कारणों का पता चल पाएगा जिसके बाद बाद पूरे मामले पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. पहचान के लिए कंकाल के पास मिले सामानों को सुरक्षित रख गया है! 

Tags:    

Similar News