अखिल भारतीय उद्योग व्यापार परिषद ने वैश्य समाज और व्यापारी वर्ग से की भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील

Update: 2024-04-24 09:02 GMT

गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार परिषद ने खोड़ा स्थित आदर्श विहार में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिषद के पदाधिकारी गण वैश्य समाज और व्यापारी वर्ग को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उद्योग व्यापार परिषद की तरफ से 15 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के समर्थन में जगह-जगह बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राममोहन गुप्ता और राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनिवास गुप्ता और अन्य सदस्य मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि परिषद की आवश्यक बैठक जन संपर्क कार्यालय आर एन जी प्लाजा खोड़ा गाजियाबाद में संपन्न हुई, जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की विचारधारा से प्रभावित होकर गांव-गांव शहर जाकर परिषद के पदाधिकारी गण वैश्य समाज तथा व्यापारी वर्ग को भी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लोकसभा प्रत्याशियों को जिताना है। मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। देश को विश्व शक्ति बनाना है। 

Tags:    

Similar News