अलीगढ़_डीएम-एसएसपी ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शैक्षिक व शिक्षणेत्तर कर्मियों के पदों पर चयनित 41 अभ्यर्थियों प्रदान किये नियुक्ति पत्र

Update: 2023-11-04 12:33 GMT

कस्तूरबा गॉधी विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था में होगा सुधार

अलीगढ़ 04 नवम्बर 2023 (सू0वि0) जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा कृष्णांजलि में आयोजित कार्यक्रम में जनपद में संचालित कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शैक्षिक व शिक्षणेत्तर कर्मियों के रिक्त पदों पर चयनित 41 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किये गये। जिलाधिकारी ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को पूर्ण मनोयोग से सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करने की हिदायत देते हुए कहा कि आप ऐसे क्षेत्र में सेवा प्रदान करने जा रहे हैं जहां से आपको पुण्य के साथ ही आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा। एक शिक्षक समाज को नई दिशा प्रदान कर सकता है वहीं जब अगर उसके विद्यार्थी बालिकाएं हों तो यह एक प्रकार से सोने में सुहागा वाली बात हो जाती है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में संचालित कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों में रिक्त शैक्षिक व शिक्षणेत्तर पदों के लिए पंजीकृत डाक द्वारा आवेदन पत्र प्रेषित किये गये थे। जिसके क्रम में 15 सितम्बर को अर्ह अभ्यर्थियों को काउंसलिंग साक्षात्कार उपरांत जनपदीय चयन समिति द्वारा पत्रावली पर प्रस्तुत प्रस्ताव के आधार पर जिलाधिकारी के अनुमोदन द्वारा सम्बन्धित आवेदकों का आवेदित पद के लिए चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यालयवार रिक्तियों के आधार पर 16 पूर्णकालिक, 13 अंशकालिक शिक्षकों समेत 12 शिक्षणेत्तर कार्मिकों का चयन सेवा अनुबन्ध के आधार पर किया गया है.|

Tags:    

Similar News