Aligarh News: नगर आयुक्त समेत 34 अफसरों को डीएम ने थमाया नोटिस, तीन दिन में मांगा स्पष्टीकरण, ये है मामला

Update: 2023-07-08 09:11 GMT

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने सख्ती शुरू कर दी है। जून में असंतोषजनक फीडबैक पर नगर निगम कमिश्नर समेत 34 अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सभी से तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। अन्यथा प्रतिकूल प्रविष्टि सहित अन्य कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली जनसुनवाई निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) में आने वाली शिकायतों के निस्तारण को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं हैं। निस्तारण में लापरवाही सामने आ रही है। ज्यादातर शिकायतकर्ता असंतुष्ट हैं, फिर भी मामला निस्तारित दिखाया जा रहा है। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने अब ऐसे विभागीय अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जून में असंतोषजनक फीडबैक पर नगर निगम कमिश्नर समेत 34 अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सभी से तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। अन्यथा प्रतिकूल प्रविष्टि सहित अन्य कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि जनसुविधा के लिए आईजीआरएस पोर्टल चालू है। इस पर मुख्यमंत्री, डीएम, संपूर्ण समाधान दिवस, मंडलायुक्त संदर्भ, उपमुख्यमंत्री, शासन, राजस्व विभाग, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, एसएसपी समेत अन्य बड़े अधिकारियों व विभागों की शिकायतें ऑनलाइन दर्ज होती हैं। इसकी मॉनिटरिंग और गुणवत्ता की जांच शासन स्तर से की जाती है। शिकायतकर्ता से भी फीडबैक लिया जाता है. जून की समीक्षा में काफी असंतोषजनक प्रतिक्रिया मिली है

उन पर लटकी कार्रवाई की तलवार

नगर आयुक्त अमित आसेरी, सीएमओ नीरज त्यागी, जिला पूर्ति अधिकारी शिवाकांत पांडे, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रेयस कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नंद, जिला आबकारी अधिकारी डॉ.सतीश चंद्रा, सिंचाई यांत्रिक के अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ , गोंडा बाल परियोजना अधिकारी राहुल वर्मा, बीडीओ धनीपुर अवधेश कुमार मिश्रा, सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार शर्मा, सीएचसी धनीपुर के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रवेश चौधरी, सीएचसी गंगीरी के अधीक्षक डॉ. कुशलपाल सिंह पर तलवार लटकी है। .

पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पांडे, बीडीओ गोंडा राजीव कुमार वर्मा, बीडीओ टप्पल अरविंद कुमार त्यागी, बीडीओ चंडौस ब्रजराज सिंह, बीडीओ खैर भूदेव प्रसाद लवानियां, बीडीओ लोधा नीरज कुमार शर्मा, सप्लाई इंस्पेक्टर कोयला कुलदीप जैन, एआरएम रोडवेज चीनी प्रसाद, जिला गन्ना अधिकारी क्षेत्राधिकारी डॉ. सुभाष यादव, तहसीलदार कोल सुभाष चंद्र यादव, पूर्ति निरीक्षक गभाना शिव कुमार त्यागी, सीवीओ डॉ. सीबी सिंह, खान निरीक्षक सतीश कुमार, तहसीलदार इगलास डॉ. गजेंद्रपाल सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी टप्पल सुनीला, उप श्रमायुक्त सियाराम, एडीओ इगलास सुरेंद्र कुमार, अधिशाषी अभियंता द्वितीय अरुण कुमार, प्रभारी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी श्रेयस कुमार, आपूर्ति निरीक्षक इगलास नबल सिंह आजाद, आपूर्ति निरीक्षक अतरौली प्रमोद कुमार, सहायक अभियंता जलकल लक्ष्मण सिंह, आपूर्ति निरीक्षक खैर वीर सिंह, बीडीओ इगलास जितेंद्र सिंह, तहसीलदार गभाना उदयवीर सिंह भी कार्रवाई में शामिल हो गए।

Tags:    

Similar News