अलीगढ समाचार: अलीगढ के नये कमिश्नर रवीन्द्र ने संभाला कार्यभार, 1999 बैच के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं.

Update: 2023-08-31 10:38 GMT

नगर विकास विभाग के सचिव पद से स्थानांतरित होकर अलीगढ़ पहुंचे 1999 बैच के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रवींद्र ने 30 अगस्त को अलीगढ़ मंडल के 18वें मंडलायुक्त का पदभार संभाला था। निवर्तमान मंडलायुक्त नवदीप रिनवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी बन गए हैं। राज्य की।

मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले आईएएस रवींद्र प्रदेश के छह जिलों में डीएम रहने के अलावा राजस्व परिषद, बाल विकास एवं महिला कल्याण, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, अमृत योजना और नगर विकास विभाग सहित विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा अलीगढ़ पहुंचे नये मंडलायुक्त सीधे कमिश्नर आवास पहुंचे।

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया। यहां एसएसपी कलानिधि नैथानी, नगर आयुक्त अमित आसेरी, सीडीओ आकांक्षा राणा, अपर आयुक्त कंचन शरण, भगवान शरण, एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवास्तव आदि ने उनका स्वागत किया। मंडलायुक्त ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों और चल रही योजनाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।

रवीन्द्र 18वें कमिश्नर हैं

2008 में अलीगढ मंडल अस्तित्व में आया। पहले अलीगढ आगरा मंडल में शामिल था। वर्तमान में अलीगढ मंडल में चार जिले शामिल हैं, अर्थात् अलीगढ, एटा, कासगंज और हाथरस। रवीन्द्र संभाग के 18वें संभागीय आयुक्त होंगे। इससे पहले सुरेश चंद्रा, डॉ. पीवी जगनमोहन, डॉ. जेबी सिन्हा, राजीव अग्रवाल, अनुराग श्रीवास्तव, ओपी एन सिंह, सुरेंद्र कुमार वर्मा, अनिल गर्ग, मंजीत सिंह, कुंवर विक्रम सिंह, टी. वेंकटेश, चंद्रकांत, सुभाष चंद्र शर्मा, अजय मंडलायुक्त के पद पर दीप सिंह, जीएस प्रियदर्शी, गौरव दयाल और नवदीप रिणवा रह चुके हैं।

Tags:    

Similar News