डायमंड पब्लिक स्कूल में अक्षय तृतीया, मातृ दिवस और भगवान परशुराम जी का मनाया जन्मोत्सव

Update: 2024-05-10 08:04 GMT

-विजेंद्र कुमार शर्मा लोनी विधानसभा अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासंघ ने दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम का किया शुभारंभ

सुनील मिश्रा (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। डायमंड पब्लिक स्कूल में आज शुक्रवार को बड़े धूमधाम से अक्षय तृतीया, मातृ दिवस और भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर विजेंद्र कुमार शर्मा लोनी विधानसभा अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासंघ ने दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया।

उन्होंने भगवान परशुराम जी के जीवन परिचय का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान परशुराम ने तीर चला कर गुजरात से लेकर केरल तक समुद्र को पीछे धकेलते हुए नई भूमि का निर्माण किया और इसी कारण कोंकण गोवा और केरल में भगवान परशुराम वंदनीय है। उनकी कार्यशैली और उनके शिष्य भीष्म पितामह गुरु द्रोणाचार्य और अंगराज कर्ण की विशेषताओं के बारे में वर्णन किया।

इस मौके पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य प्रदीप शर्मा, आदेश शास्त्री, पवन मावी, जयप्रकाश मावी, रोहित शर्मा, शुभम शर्मा, और सभी अध्यापक अध्यापिकाएं एवं छात्र मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News