प्रॉपट्री डीलर को एक प्लॉट बिकवाने के बाद आया धमकी भरा कॉल, कहा- यहां से भाग जाओ वर्ना हत्या कर दी जाएगी

Update: 2024-07-22 06:00 GMT

सोनू सिंह

गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ योजना में रहने वाले प्रॉपट्री डीलर को एक प्लॉट बिकवाने के बाद धमकी भरे फोन आने लगे। पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

मूलरूप से बुलंदशहर के अहमदगढ़ निवासी प्रॉपट्री डीलर मोंटी अग्रवाल ने बताया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर प्रॉपट्री डीलिंग का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने एक प्लॉट का सौदा अपने जानकार को कराया था और बयाना भी दिलवाया था। आरोप है कि प्लॉट का सौदा होने के बाद से ही उन्हें और उनके जानकार को धमकी भरे फोन आने लगे।

मोंटी अग्रवाल ने कहा कि धमकी देने वाले ने अपना नाम जाकिर बताया और कहा कि वह यहां से भाग जाए वर्ना उसकी हत्या कर दी जाएगी। पीड़ित ने धमकी मिलने की शिकायत पुलिस से की है। टीला मोड़ पुलिस का कहना है कि धमकी मिलने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच के साथ ही धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश कराई जा रही है।

Tags:    

Similar News