जांच के नाम पर उत्पीड़न करने का लगाया आरोप

Update: 2024-06-11 10:32 GMT

सुदीप (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल ने जीएसटी के सचल दल पर वाहनों की जांच के नाम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सोमवार को मंडल का प्रतिनिधिमंडल अपर आयुक्त ग्रेड वन से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल अध्यक्ष अतुल जैन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जीएसटी के अपर आयुक्त ग्रेड वन दिनेश कुमार मिश्रा से मिला। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि विभाग के अधीनस्थ कर्मचारी और अधिकारी लिपिकीय और तकनीकी गलतियों के नाम पर टैक्स में पेनल्टी जमा करने का दबाव बना रहे हैं। साथ ही व्यापारियों के वाहन जांच के नाम पर बंद कर रहे हैं। व्यापारी टैक्स चोरी नहीं करता है। अगर कोई इस तरह के कार्य में लिप्त है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए लेकिन सभी व्यापारियों को परेशान नहीं किया जाए। इस दौरान जयकुमार गुप्ता, अमित जैन, अनुराग अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News