- युवक के परिजनों ने हत्या के लगाए थे आरोप
मोहसिन खान
गाजियाबाद। निवाड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को युवक शिव सैनी की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने हत्या करने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले मे हंगामा किया गया था। पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
निवाड़ी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को युवक (18) शिव सैनी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। परिजनों ने निवाड़ी थाने पर जमकर हंगामा किया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में मृतक के भाई सचिन की तहरीर पर पुलिस ने मंगल त्यागी, कपिल त्यागी और रतन त्यागी निवासी कस्बा निवाड़ी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। शुक्रवार को परिजनों ने हनुमान चौक के सामने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया था। परिजनों की मांग थी कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैगिंग आई थी। युवक ने ईख की फसल जलने के बाद लगाए गए दंड से परेशान होकर आत्महत्या की थी। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा तरमीम कर दिया गया है। आरोपी मंगल सैन त्यागी निवासी कस्बा निवाड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।