अकाउंटेंट ने अपने घर से 4 किलोमीटर दूर समिति की 14वीं मंजिल से कूद कर किया सुसाइड

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-12-13 12:36 GMT


- अकाउंटेंट ने सुसाइड नोट में कर्ज को लेकर परेशान होने की कही बात

गाजियाबाद। घर से लगभग 4 किलोमीटर दूर थाना नंदग्राम क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक समिति में अनजान व्यक्ति ने पहुंच कर 14वीं मंजिल से कूद कर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। व्यक्ति की जेब से पुलिस को सुसाइड नोट मिला, कर्ज को लेकर परेशान होने की बात का जिक्र किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआइपी एड्रेस सोसायटी निवासी एक शख्स ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं, इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक की पहचान तुषार गोयल (27 वर्ष) पटेल नगर बी ब्लाक के रूप में की है। पुलिस की जांच में पता चला कि आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक व्यक्ति अपने घर से करीब चार किलोमीटर दूर राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटी में बिना एंट्री कराए सीधे सोसायटी के अंदर चले गए। इसके बाद काफी देर तक वे सोसायटी के अंदर ही घूमते रहे। फिर कुछ देर बाद लिफ्ट में चले गए। लिफ्ट के जरिये वह 14वीं मंजिल पर पहुंचे और अचानक से नीचे छलांग लगा दी। इस बीच घटना से वहां हड़कंप मच गया।

एओए अध्यक्ष यगदत्त त्यागी का कहना है कि उन्हें प्रवेश के समय किसी ने रोका नहीं। युवक ने करीब साढ़े 11 बजे छलांग लगाकर जान दी है। पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में उन्होंने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। तुषार गोयल मेरठ रोड पर एक कार शोरूम में अकाउंटेंट थे।

Tags:    

Similar News