सीतापुर में हादसा: तीखे मोड़ पर अनियंत्रित कार पुल से नीचे गिरी, दो की दर्दनाक मौत, दो गंभीर
सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र में हुए हादसे में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.
लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के रहने वाले संदीप वर्मा (52), मनीष वर्मा (40), आशीष वर्मा (38) और कौशलेश वर्मा कार में सवार होकर सीतापुर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, कौशलेश वर्मा एक डिग्री कॉलेज के चेयरमैन हैं। कार में बाकी सभी लोग उसके रिश्तेदार थे।
कमलापुर थाना क्षेत्र में गोन नदी पर एक पुल है। तीखा मोड़ होने के कारण उनकी कार अनियंत्रित हो गई और पुल के नीचे गिर गई. दुर्घटना में संदीप वर्मा और मनीष की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से दोनों को लखनऊ रेफर किया गया है।
एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह ने बताया कि कार अनियंत्रित होने से हादसा हुआ है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.