हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, लोगों ने कूदकर बचाई जान

Update: 2024-06-12 08:46 GMT

आदित्य (सिटिजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र में एनएच 9 पर चलती कार में आग लग गई। घटना के समय कार में दो लोग मौजूद थे जिन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

पुलिस के मुताबिक, देहरादून के गांव जोड़ी निवासी मानव बनर्जी मंगलवार को अपने दो साथियों के साथ देहरादून से दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही वह वेव सिटी थाना क्षेत्र एनएच 9 पर डासना स्थित हाइटेक कॉलेज के सामने पहुंची तो कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें उठनी शुरू हो गई। कार में मौजूद मानव बनर्जी और उनके दो साथियों ने आनन फानन में कूद कर अपनी जान बचाई।

पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। जिससे आग पर काबू पाया गया। कार में आग लगने से हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई। आग बुझाने के बाद पुलिस ने कार को सड़क से हटाया तब जाकर यातायात सुचारू हो सका। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल का कहना है की शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगी थी जिसे बुझा दिया गया।

Tags:    

Similar News