गाजियाबाद में ऑयल और गत्ते बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने में लगी
गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ रोड पर मुरादनगर गंग नहर पुल के पास स्थित ऑयल और गत्ते बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। धीरे-धीरे आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई और सामान धू-धूकर जलने लगा। सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।
इस मामले में जानकारी देते हुए गाजियाबाद CFO राहुल कुमार ने कहा कि देर रात मोदीनगर में सूचना प्राप्त हुई थी कि गंग नहर पुल के पास एक फैक्ट्री है जिसमें आग लगी थी। फैक्ट्री दो भागों में बंटी हुई थी और एक तरह काजू का तेल निकालने का काम होता था। दूसरी तरफ गत्ते बनाने का काम होता था। दमकल की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की मशक्कत हुई, अभी कूलिंग की जा रही है। JCB की सहायता से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।