गाजियाबाद में एक महिला पत्रकार के साथ मारपीट, लगाया पार्षद और उसके साथियों पर आरोप

Update: 2024-05-24 12:46 GMT

सोनू सिंह

गाजियाबाद। गाजियाबाद में एक महिला पत्रकार व उसके साथी कैमरामैन और ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला ने स्थानीय पार्षद और उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला ने इसकी शिकायत वेव सिटी थाने में दी है। हाल ही में पार्षद सुधीर कुमार एक महिला के साथ मारपीट के मामले में जेल जा चुके हैं। महिला पत्रकार ने पार्षद राजेश पहलवान और उसके साथियों पर मारपीट की शिकायत दी है।

महिला पत्रकार एक निजी चैनल में पत्रकार है और आज वह अपने कैमरामैन के साथ वेव सिटी थाना क्षेत्र में अवैध निर्माण की रिपोर्टिंग कर रही थी। इसी दौरान स्थानीय पार्षद और उसके साथियों ने महिला व उसके साथी कैमरामैन और ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी। वेव सिटी एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि थाना वेव सिटी क्षेत्रान्तर्गत एक महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार के संबंध में सूचना प्राप्त हुई है। महिला पत्रकार की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News