ठंड से 65 साल के बुजुर्ग की हुई मौत, बढ़ी सर्दी से स्थिति गंभीर
- आसपास के लोगों ने दी पुलिस को सूचना
मोहसिन खान
गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में ठंड के चलते एक बुजुर्ग की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस की जानकारी के अनुसार, इंदिरापुरम स्थित टेंट फार्मा स्कूल के पास सोमवार सुबह एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह भीख मांगता था और वहीं पर सो जाता था। उसकी उम्र लगभग 65 साल बताई जा रही है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।