यूपी में 3 बजे तक 35.73 प्रतिशत हुआ मतदान, कहीं तेज तो कहीं धीमा रहा मतदान

Update: 2024-04-26 11:09 GMT

लखनऊ, गाजियाबाद। यूपी में दोपहर 3 बजे तक 35.73 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान अमरोहा में 40.67 तो सबसे कम मथुरा में 32.70 प्रतिशत हुआ। गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 33.11 प्रतिशत मतदान हुआ। शुरुआत के एक घंटे कई बूथों पर दिक्कतों के बाद जिले के 3092 बूथों पर मतदान शुरू हुआ। दर्जनों बूथों पर सुबह सवेरे ही मतदाता मतदान करने के लिए पहुंच गए। हालांकि मतदान की गति लोकसभा क्षेत्र में कम रहीं। इसमें भी शहरी क्षेत्र के मतदाताओं की संख्या जहां कम रही वहीं देहात क्षेत्रों में सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लंबी लाइन लग गई थी।

गाजियाबाद लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक कुल 10.67 फीसदी मतदान हुआ जिसमें सबसे बड़ी विधानसभा साहिबाबाद में सबसे कम 8.25 फीसदी मतदान हुआ। तो वहीं धौलाना विधानसभा में सबसे अधिक 13.78 फीसदी मतदान हुआ। गाजियाबाद विधानसभा में भी सबसे कम 9.76 फीसदी मतदान हुआ। लोनी में 12.80 फीसदी और मुरादनगर में 11.87 फीसदी मतदान हुआ। इसके बाद सुबह 11 बजे तक कुल 23.19 फीसदी मतदान हुआ। यानि दो घंटे में महज 12.52 फीसदी ही मतदान हो सका। साहिबाबाद में 20.05 फीसदी, गाजियाबाद में 21.20 फीसदी, लोनी में 27.10 फीसदी, मुरादनगर में 23.92 फीसदी और धौलाना विधानसभा में 27.58 फीसद मतदान हुआ है। यानि शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या उम्मीद से कम दिखाई दी।

दोपहर एक बजे तक कुल 33.94 फीसदी मतदान हुआ जिसमें लोनी विधानसभा में 37.05 फीसदी, मुरादनगर विधानसभ में 35.88 फीसदी, साहिबाबाद में 29.88 फीसदी, गाजियाबाद में 32.14 फीसदी और धौलाना में 39.49 फीसदी मतदान हुआ। यानी 11 से एक बजे के बीच कुल 10.75 फीसदी मतदान हुआ तो सुबह 11 बजे तक के मतदान से दो फीसदी कम हुआ। खबर लिखे जाने तक धूप और गर्मी तेज होने के चलते अधिकतर मतदान केन्द्र सूने हो गए। इक्का-दुक्का मतदाता ही केन्द्रों पर पहुंचकर वोट कर रहे थे।

Tags:    

Similar News