24 घंटे बिजली योजना को लगा झटका, 8 माह पहले बनी रणनीति हुई फेल

Update: 2024-10-10 07:30 GMT

- 10 नए बिजली घर बनाने की थी योजना

मोहसिन खान

गाजियाबाद। प्रदेश सरकार की 24 घंटे बिजली योजना को झटका लगा है। गाजियाबाद में बिजली घरों के निर्माण में देरी हो रही है क्योंकि ट्रांस हिंडन क्षेत्र में जमीन नहीं मिल पा रही है। विद्युत निगम ने 30 सितंबर तक का समय दिया था लेकिन अभी तक जमीन के नहीं मिलने की वजह से लोगों को इस साल भी निर्बाध बिजली नहीं मिल सकेगी।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने ट्रांस हिंडन के क्षेत्रों में जमीन ढूंढ़ने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया था लेकिन जमीन नहीं मिलने से ट्रांस हिंडन में बिजलीघरों के निर्माण की योजना अटक गई है। अगर ऐसे ही अधिकारियों की धीमी काम करने की क्षमता रही तो बिजली के निर्माण की योजना में काफी टाइम लग सकता है।

10 नए बिजलीघर बनाए जाने की थी योजना

इस वर्ष भी यहां के लोगों को निर्बाध बिजली नहीं मिल सकेगी। अगर अधिकारी इसी तरह लीपापोती करते रहे तो अगले वर्ष मार्च तक भी बिजलीघरों का निर्माण होना मुश्किल हो जाएगा। ट्रांस हिंडन में बिजली कटौती की समस्या खत्म करने के लिए विद्युत निगम ने जनवरी में 10 नए बिजलीघर बनाने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए सभी क्षेत्रों का सर्वे किया गया था।

शहर में बिजली कटौती की बढ़ रही समस्या

शहर में आए दिन बिजली कटौती की समस्या बढ़ रही हैं। कई कई घंटे बिजली गुल रहने से लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Tags:    

Similar News