महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में 15वां इंटर विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, 22 से अधिक विद्यालयों की टीमों ने लिया भाग
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में 15वां इंटर विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्या डॉ. कल्पना माहेश्वरी, डायरेक्टर ऑफ माइंड मैट्रिक्स मिस सोहन बाला और मिस राशि राणावत ने किया। इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद के 22 से अधिक विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। वाद विवाद का विषय एयर कंडीशनर का उपयोग ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार है? था।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में तार्किक बौद्धिक और आत्मविश्वास की भावना को विकसित करना था। सभी प्रतिभागियों ने अपने वक्तव्य और तर्कों के माध्यम से श्रोताओं को प्रभावित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल दृष्टि चौधरी, द्वितीय स्थान पर चौ. छबीलदास स्कूल वान्या मित्तल, तृतीया स्थान पर सन वैली पब्लिक स्कूल अन्वेषा प्रमानिक को दिया गया। विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो दिया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल सदस्य रहे डायरेक्टर ऑफ माइंड मैट्रिक्स मिस सोहन बाला सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए बधाई दी। विद्यार्थियों ने इस विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने अपने विचार रखे प्रतियोगिता में स्कूल के खुद के विधार्थियों ने भी प्रतिभाग किया था किन्तु उन्हें निर्णायक प्रक्रिया से बाहर रखा गया था जिससे अन्य विद्यालयों के प्रति सही निर्णय लिया जा सके।