अयोध्या के लिए चलेंगी 14 जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेनें, 12 फरवरी तक विभिन्न प्रदेशों से होगी शुरुआत

By :  SaumyaV
Update: 2024-01-29 07:40 GMT

पहली आस्था स्पेशल ट्रेन हिमाचल के अंब अंदौरा से सोमवार को रवाना होगी। 12 फरवरी तक विभिन्न प्रदेशों से ऐसी 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। 

रेलवे सोमवार से आस्था स्पेशल ट्रेनें शुरू कर रहा है। ये ट्रेनें 12 फरवरी तक जम्मू, हरिद्वार, दिल्ली, पंजाब से चलकर वाया लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेंगी। रेलवे 14 जोड़ी आस्था स्पेशल चलाने जा रहा है। यह सभी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी। 

वाया लखनऊ ये ट्रेनें जाएंगी अयोध्या

-अंब अंदौरा (हिमाचल प्रदेश) से अयोध्या कैंट 29 जनवरी को, श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा से अयोध्या कैंट 30 को, अयोध्या कैंट से अंब अंदौरा 31 को, अयोध्या कैंट से श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा 1 फरवरी को ट्रेन चलेगी। इसी तरह बलिदानी कैप्टन तुषार महाजन (जम्मू-कश्मीर) से अयोध्या कैंट 2 को, अयोध्या कैंट से वापसी में 4 को यह ट्रेन रवाना होगी। ऊना हिमाचल से अयोध्या कैंट 5 को तो वापसी में अयोध्या कैंट से 7 को रवाना होगी। जम्मूतवी से अयोध्या कैंट 6 को तो वापसी 8 को होगी। पठानकोट से अयोध्या कैंट 9 को, तो वापसी में यह 11 फरवरी को रवाना होगी।

Tags:    

Similar News