जिला मुख्यालय में पोस्टल बैलेट से होगी वोटिंग

Update: 2024-04-18 10:45 GMT

गाजियाबाद। जिला मुख्यालय परिसर में स्थित वेयर हाउस में आवश्यक सेवा में कार्यरत कर्मिकों के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जा रहा है। यह मतदान 21 अप्रैल तक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। इस दौरान आवश्यक सेवा में कार्यरत कर्मिक, जिला मुख्यालय में कार्यरत कर्मिक और मीडिया संस्थानों से जुड़े लोग भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। इसके लिए कर्मिकों को फार्म भरना होगा। इसके बाद पोस्टल बैलेट के माध्यम से वह अपना वोट डाल सकेंगे। मीडिया कर्मियों को इसके लिए फार्म-12 डी भरना होगा।

बता दें कि 21 अप्रैल तक ट्रेनिंग कर रहे कर्मिकों, सीनियर सिटीजन, दिव्यांग और आवश्यक सेवा में जुटे कर्मिकों से पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जा रहा है। इसके अलावा जो कर्मिक अब मतदान नहीं कर पा रहे हैं वह चुनाव वाले दिन ईडीसी के माध्यम से जिस बूथ पर तैनात रहेंगे, (अगर वह गाजियाबाद लोकसभा के वोटर हैं तो) वहां मतदान कर सकेंगे। जिले में करीब 15 हजार कर्मिकों की डयूटी मतदान में लगी हैं। जिनके वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News