अब नवरात्रि पर भी रहेगी गंगाजल की आपूर्ति बाधित, ट्रांस हिंडन और नोएडा को नहीं मिलेगा गंगाजल

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-04-09 07:26 GMT


-नोएडा को भेजे जाने वाले गंगाजल की मेन फीडर लाइन क्षतिग्रस्त होने से परेशानी

गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन एरिया और नोएडा के लोगों को अब गंगाजल के लिए तरसना पड़ सकता है। अब 13 से 15 अप्रैल तक गंगाजल की सप्लाई नहीं होगी। पिछले कुछ दिनों से सिर्फ सुबह ही गंगाजल की सप्लाई हो रही है। जानकारी के अनुसार, मेन फीडर लाइन की मरम्मत के लिए सिद्धार्थ विहार स्थित 240 एमएलडी के प्लांट को बंद किया जाएगा। तीन दिन तक गंगाजल न मिलने से लोगों को काफी समस्या होगी। 

बता दें कि सिद्धार्थ विहार प्लांट से 240 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति की जाती है। 192 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति नोएडा को होती है। गंगाजल प्लांट प्रभारी उन्मेश शुक्ला ने बताया कि नोएडा को भेजे जाने वाले गंगाजल की मेन फीडर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस कारण नोएडा के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। गर्मी के मौसम को देखते हुए इसकी मरम्मत के लिए प्लांट को बंद किया जा रहा है। छजारसी के पास खुदाई कर लाइन की मरम्मत की जाएगी। नवरात्र के दौरान गंगाजल की आपूर्ति रोकने से लोगों को काफी परेशानी होगी। उन्मेश शुक्ला का कहना है कि पहले ही प्लांट बंद करने की सूचना दे दी है। नोएडा के पास दो-तीन दिन का स्टोरेज रहेगा है। ऐसे में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। वहीं जीडीए के पास भी एक दिन के लिए पर्याप्त पानी रहेगा। प्लांट बंद रहने के दौरान जीडीए की ओर से विकल्प के रूप में नलकूपों से भी पेयजल दिया जाएगा। 120 एमएलडी वाले प्लांट से वसुंधरा, वैशाली व कौशांबी समेत नगर निगम क्षेत्र के अन्य इलाकों में आपूर्ति बाधित नहीं होगी। पिछले कई दिनों से शाम के समय गंगाजल की सप्लाई नहीं हो रही है। इससे ट्रांस हिंडन के लोगों को भारी परेशानी हो रही है। सुबह एक बार ही नलों से गंगाजल की सप्लाई हो रही है।

Tags:    

Similar News