मिल्कीपुर उपचुनाव: योगी और अखिलेश के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई!
By : Tripada Dwivedi
Update: 2025-01-07 12:34 GMT
लखनऊ। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान आज मंगलवार को चुनाव आयोग द्वारा किया गया। इस सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी।
इस उपचुनाव पर पूरे उत्तर प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इस सीट पर कमान संभाल रखी है, वहीं समाजवादी पार्टी ने भी पूरी तैयारी कर ली है। यूपी की 9 विधानसभा सीटों में से 6 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी इस बार मिल्कीपुर में सपा को मात देने की पूरी कोशिश में है।
बता दें, कि यह सीट लोकसभा चुनाव 2024 में सपा के अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी। इससे पहले वह मिल्कीपुर के विधायक थे। अब यह सीट भाजपा और सपा के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है।