लाल निशान पर बंद होने के बाद हरे निशान पर खुला बाजार, जानें किन्हें हुआ लाभ
नई दिल्ली। लाल निशान पर बंद के बाद घरेलू शेयर बाजार ने आज की शुरुआत हरियाली के साथ की है। वहीं लगातार नौवें दिन आज बाजार हरे निशान पर खुला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 202.83 अंक चढ़कर 77,491.33 अंक पर पहुंचा जबकि निफ्टी 48.65 अंक चढ़कर 23,535.50 अंक पर कारोबार किया है। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे गिरकर 85.90 डॉलर पर आ गया।
बीते दिन बाजार लाल निशान पर हुआ बंद
हालांकि इससे पहले शेयर बाजार लगातार हरे निशान पर रहा। वहीं बीते दिन बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक पिछले सात दिनों की बढ़त के बाद बुधवार को लाल निशान पर बंद हुए थे।
बता दें कि सेंसेक्स के शेयरों में जोमैटो, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, टाइटन, पावर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी देखी गई जबकि सन फार्मा, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर में भी गिरावट आई है।