अब UPI के जरिए निकाल सकेंगे PF का पैसा, नई सुविधा में होगी 1 लाख तक की लिमिट
इस साल जून तक शुरू होगी यह नई सुविधा;
नई दिल्ली। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा निकालने के लिए एक नई ऑनलाइन सुविधा शुरू करने की जानकारी दी है। अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मेंबर्स जल्द ही एटीएम और यूपीआई से पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे। इसके जरिए पैसा निकालने की लिमिट 1 लाख रुपए तक होगी। यह सुविधा जून 2025 तक शुरू कर दी जाएगी।
कैसे निकलेंगे यूपीआई से पीएफ के पैसे?
इस नई सुविधा में ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के लिए एक विशेष एटीएम कार्ड जारी किया। यह कार्ड सब्सक्राइबर्स के पीएफ अकाउंट से लिंक होगा। इस कार्ड का उपयोग करके सब्सक्राइबर सीधे एटीएम मशीन से अपने पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे। वहीं यूपीआई से पैसा निकालने के लिए पीएफ अकाउंट को अपने यूपीआई से लिंक करना होगा। इससे पीएफ का पैसा सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकेगा।
अकाउंट मेंबर को ये लाभ भी मिलेगा
बता दें कि इस नई सुविधा के तहत कोई भी मेंबर अपनी नौकरी जाने के एक महीने बाद पीएफ अकाउंट से 75% पैसा निकाल सकते हैं। वहीं बाकी का 25% पैसा दो महीने बाद निकाला जा सकता है। इससे नौकरी न रहने पर भी अकाउंट मेंबर अपना खर्च चला सकेंगे।