Maha kumbh 2025: भव्य शृंगार के साथ तैयार हो रहे द्वादश ज्योतिर्लिंग: रुद्राक्ष और त्रिशूल से होगा अद्वितीय सजावट
प्रयागराज। महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन होगा। प्रयागराज के मेला के क्षेत्र के सेक्टर-छह स्थित बजरंगदास मार्ग पर मौनी बाबा का भव्य शिविर तैयार हो रहा है। यहां 5.51 करोड़ रुद्राक्ष और 11,000 त्रिशूल से द्वादश ज्योतिर्लिंग का भव्य शृंगार किया जाएगा। इसके साथ ही 108 हवन कुंड में 125 करोड़ आहुति और 11 करोड़ वैदिक मंत्र में संगम नगरी गुंजायमान होगी।
बाल ब्रह्मचारी स्वामी अभय चैतन्य फलाहारी उर्फ मौनी बाबा महाराज बताते हैं कि महाकुंभ भव्य और आस्था से परिपूर्ण हो, इस संकल्प के साथ 10,000 गांवों की पैदल यात्रा करके यहां आए हैं। बाबा ने बताया कि आगामी शिविर में द्वादश ज्योतिर्लिंग का निर्माण किया जा रहा है, जिसे अत्यंत भव्य और दिव्य रूप से सजाया जाएगा। इस शृंगार में 5.51 करोड़ रुद्राक्ष और 11,000 त्रिशूलों का उपयोग किया जाएगा, जो इन ज्योतिर्लिंगों को विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व देंगे।
आतंकी पुन्नू की गीदड़ भभकी के बाद प्रयागराज जंक्शन पर सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए गए हैं। पहली बार जंक्शन पर कोरस कमांडो तैनात किए गए हैं, जो किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। यह कदम सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।