दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को होगा मतदान, 8 फरवरी को मतगणना

Update: 2025-01-07 09:30 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने आज एक ही चरण में चुनाव कराने का ऐलान किया है। चुनाव आयोग ने बताया कि 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी और सभी राजनीतिक दलों से चुनाव प्रचार के दौरान शिष्टाचार का पालन करने की अपील की। उन्होंने खासतौर पर महिलाओं के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग न करने का अनुरोध किया और कहा कि चुनाव प्रचार में सभी को सभ्यता का ध्यान रखना चाहिए। 

Tags:    

Similar News