Bharat Pol Portal launched: अमित शाह ने लॉन्च किया भारतपोल पोर्टल, जांच एजेंसियों को मिलेगी नई ताकत

Update: 2025-01-07 06:44 GMT

नई दिल्ली। मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह देश के विभिन्न जांच एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए सीबीआई की ओर से विकसित भारतपोट पोर्टल को लॉन्च किया। उसी के साथ उन्होंने कहा कि यह आधुनिक सेवाओं के इस्तेमाल का वक्त है। इसलिए भारतपोल पोर्टल विकसित किया गया है। इससे सुरक्षा चुनौतियों से लड़ने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 35 CBI अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किए, इन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है।

भारतपोल' पोर्टल के लॉन्च पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज 'भारतपोल' के शुभारंभ के लिए हम यहां इकट्ठा हुए हैं। यह हमारे देश की अंतर्राष्ट्रीय जांच को एक नए युग में ले जाने वाली शुरुआत है। 'भारतपोल' की संरचना से भारत की हर एजेंसी, हर राज्य की पुलिस खुदको इसकी मदद से खुदको बहुत सरलता से इंटरपोल के साथ जोड़ पाएगी और जांच को गति दे पाएगी।"

इसी के साथ अमित शाह ने कहा कि भारतपोल पोर्टल से अंतरराष्ट्रीय डाटा का उपयोग करना आसान होगा। इससे आप आसानी से अपराधियों को ट्रैक करने की व्यवस्था होगी। भारतपोल पोर्टल बनने से एजेंसियों के बीच समन्वय बेहतर होने के साथ ही अपराधी को पकड़ने में मदद मिलेगी।

Tags:    

Similar News