7 मिनट का वीडियो बनाकर युवक ने की आत्महत्या, संपत्ति को लेकर थे विवाद

Update: 2024-12-26 10:47 GMT

- युवक ने सुसाइड करने से पहले 7 मिनट का बनाया वीडियो

- वीडियो में युवक ने बताया संपत्ति को लेकर था विवाद

जौनपुर। एक युवक मनोज सोनी ने आत्महत्या करने से पहले ही एक 7 मिनट का वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी मां-भाई भतीजे और भतीजी को दोषी ठहराया है। वीडियो में मनोज न अपनी मां से सवाल पूछते हुए कहा- मां मुझे बताओ मेरी गलती क्या थी। अब मैं सब कुछ छोड़ कर जा रहा हूं। मेरी सारी संपत्ति रख लेना तब शायद तूम्हें चैन आ जाए। BYE मां, तुम चाहती थी मैं मर जाऊं, अब खुश रहना। मामला संपत्ति विवाद का बताया है। वायरल वीडियो में उसने अपनी पत्नी को अपना हिम्मत भी बताया, बावजूद इसके उसने मौत को गले लगा लिया। पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जफराबाद थाना क्षेत्र की नसही गांव में दो दिन पहले मनोज सोनी ने कमरे में बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। मरने से पहले उसने वीडियो बनाया, जो आज सामने आया है। वाडियो सामने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसमें मनोज ने अपनी मां को अपने भाई को पत्नी और बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। साथ ही उसने यह भी बताया कि संपत्ति के लिए उसकी मां ने उसके खिलाफ मुकदमा कर दिया है। जिससे वह काफी आहत है।

वीडियो में उसने साफ तौर से अपनी पत्नी और अपने बच्चों को इंगित करते हुए कहा है कि उसकी पत्नी उसके बच्चों का ख्याल रखें। बच्चे भी अपनी मां का ध्यान रखें, पत्नी से उसने गुजारिश किया है कि वह मेरी मां की तरह न बने और बच्चों का पूरा ध्यान रखें।

युवक ने वीडियो में क्या कहा

मनोज ने मरने से पहले 7 मिनट का वीडियो बनाया है। उसमें अपनी मां और बड़े भाई से किसी जमीन को लेकर विवाद की बाद कही है। उसने बताया- बड़े भाई के कहने पर मां ने मेरे खिलाफ थाने में केस कर दिया। मेरी रोते-रोते कह रहा है मेरे पिताजी रहते तो शायद मेरी ये स्थिति नहीं होती। मैंने अपने मां और बड़े भाई के लिए क्या नहीं किया मगर बदले में मुझे क्या मिला। मेरे मासूम बच्चों को जान से मारने की धमकी। उसके आखिरी शब्द भावुक कर देने वाला है।

उसने कहा मैं अपने छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर मरना नहीं चाहता था। कौन बाप अपने बच्चे को ऐसे छोड़कर जाना चाहेगा। मैं अपनी पत्नी के लिए भी कुछ नहीं कर पाया। बस मेरे परिवार के लोग उसे परेशान करने के सिवा कुछ नहीं दिया। मगर अब में लड़ते-लड़ते खुद से हार गया हूं।

नैंसी तुम कभी भी मां की तरह मत बनना

मृतक ने अपनी पत्नी नैंसी के लिए अपने आखिरी वीडियो में खास संदेश दिया है। उसने अपनी पत्नी का नाम लेते हुए कहा- नैंसी तुम कभी भी मां की तरह मत बनना। अपने बच्चों के साथ वो मत करना जो मां ने किया है। हमारे बच्चों का ख्याल रखना।

बहन ने कहा- मेरा भाई बहुत सीधा था, इन लोगों ने जान ली पत्नी नैंसी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की बहन का एक ही कहना है कि उसके भाई को न्याय चाहिए, काश उन्होंने अपने भाई के मैसेज को पढ़ लिया, होता तो शायद उनका भाई जिंदा होता।

पत्नी नैंसी का कहना है कि उसका आदमी कहीं से गलत नहीं था, अब उसे न्याय चाहिए। उसने अपनी मां के डर से पूरे घर में सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा था। पत्नी का आरोप है कि उसकी सास उसे उसके आदमी को और उसके बच्चों को लगातार प्रताड़ित कर रही थी। बावजूद इसके उसका पति सब कुछ सहता रहा।

वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज

सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि जफराबाद थाना क्षेत्र के नासाही मोहल्ले का मामला है। इसमें युवक की मौत की 2 दिन बाद वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले को संज्ञान में लेकर पत्नी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। शव का उसी दिन पोस्टमॉर्टम करा दिया गया था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News