कांग्रेस की नीतियों पर योगी आदित्यनाथ का हमला, कहा- विभाजन की कगार पर लाने का काम किया

Update: 2024-12-24 12:10 GMT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर हमला

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति असंवैधानिक और अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाते हुए उन पर जमकर हमला बोला।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा-कांग्रेस का इतिहास देश में दलितों और वंचितों का अपमान करने का रहा है, कांग्रेस का इतिहास तुष्टीकरण के आधार पर दलितों और वंचितों को उनके अधिकारों से पूरी तरह रोकने की चेष्टा का हिस्सा रहा है। तुष्टीकरण के आधार पर देश को विभाजन की कगार पर पहुंचाने का काम कांग्रेस ने किया। जवाहर लाल नेहरू नहीं चाहते थे कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर संविधान सभा का हिस्सा बनें।

मोदी सरकार ने सभी योजनाओं का लाभ दलित वर्ग को दिया

योगी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में चलने वाली एनडीए सरकार में दलित और वंचित सरकार की योजना का हिस्सा बना है। शौचालय, पीएम आवास, निशुल्क राशन, आयुष्मान योजना सहित अन्य सभी योजनाओं से दलित वर्ग को लाभ मिल रहा है। हमारी सरकार बाबा साहब से प्रेरणा लेकर उनके मूल्य व आदर्श से समर्पित होकर काम कर रही है। वहीं, कांग्रेस का इतिहास है दलित और वंचित को उनके अधिकार से वंचित करने का रहा है।

साथ ही साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा-कांग्रस पार्टी को गृह मंत्री अमित शाह के बयान को आधा काटकर उस पर राजनीति करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। जिससे इस पर संसद का भी समय खराब किया। नेहरू जी से लेकर राहुल गांधी तक, कांग्रेस के नेताओं ने कैसे लगातार संविधान का अपमान किया और आरक्षण को नकारा, ये सब खुलासा होने के बाद कांग्रेस बौखलाई और बौखलाहट में ये इस प्रकार से काम कर रही है। ये वही कांग्रेस है जिसने लगातार बाबा साहब का अपमान किया है


Tags:    

Similar News