महिला और स्वास्थ्य विभाग ने किया खुलासा: 'संजीवनी-महिला सम्मान' योजना की कोई सच्चाई नहीं

Update: 2024-12-25 06:35 GMT

 - अरविंद केजरीवाल ने मार्च में अकाउंट मे पैसे डालने का किया था वादा 

नई दिल्ली। महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने दोनों योजनाओं पर सवाल उठाया हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने विज्ञापन जारी कर कहा कि ऐसी योजना नहीं हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह रजिस्ट्रेशन जो किया जा रहा है केवल लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इस विज्ञापन को जारी करके लोगों से अपनी जानकारी साझा करने से बचाया जा रहा हैं।

दिल्ली सरकार महिला और स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना उनके पास अधिसूचित नहीं हैं। यदि ये योजनाएं अधिसूचित होती हैं। तो दिल्ली सरकार स्वयं इसके लिए पोर्टल शुरू करेगी और पंजीकरण कराएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पोस्ट्स के जरिए यह जानकारी मिली है कि एक राजनीतिक पार्टी मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपये देने का दावा कर रही है।

अरविंद केजरीवाल के मुताबिक बीते मार्च में हर महिला के खाते में हर महीने कुछ पैसे डलवाने का वादा किया गया था । 18 वर्ष से अधिक उम्र की हर महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा। जो महिलाएं रजिस्ट्रेशन करेंगी उनके अकाउंट में हर महीने पैसे आने शुरू हो जाएंगे।

Tags:    

Similar News