केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पत्नी सुनीता को आया गुस्सा! बोलीं- ये कानून नहीं तानाशाही है, इमरजेंसी है

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-06-26 10:46 GMT

नई दिल्ली। सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद पत्नी सुनीता केजरीवाल बेहद नाराज हो गई हैं। उधर अरविंद केजरीवाल की 5 दिन की रिमांड की मांग करने वाली सीबीआई की याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। बताया गया कि शाम तक आदेश सुनाए जाएंगे। 

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि 20 जून को अरविंद केजरीवाल को बेल मिली। तुरंत प्रवर्तन निदेशालय ने स्टे लगवा लिया। अगले ही दिन सीबीआई ने आरोपी बना दियाऔर आज गिरफ्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाये। ये क़ानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।

वहीं केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि सीबीआई दावा कर रही है कि मैंने मनीष सिसोदिया के खिलाफ बयान दिया है, यह गलत है। मनीष सिसोदिया निर्दोष हैं, आम आदमी पार्टी निर्दोष है और मैं भी निर्दोष हूं।

Tags:    

Similar News