प्रियंका गांधी जब भी जम्मू जाती है तो खीर भवानी माता की दर्शन करती है, जानें क्या है वजह
बिश्नाह। जम्मू और कश्मीर विधान चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी ने आज यानी शनिवार को बिश्नाह में चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपको शायद पता नहीं होगा कि मेरी दादी इंदिरा गांधी की हत्या से 4-5 दिन पहले हम घर पर बैठे थे, मैं 12 साल की थी, राहुल 14 साल का था। अचानक दादी ने कहा कि मेरा कश्मीर जाने का मन कर रहा है, मैं चिनार के पेड़ देखना चाहती हूं जो पतझड़ में गिरते हैं। तो हम दोनों बच्चे थे और अपनी दादी के साथ जाने को लेकर बहुत खुश थे। वो हमें कश्मीर लेकर आईं। पहली बार वो मुझे खीर भवानी के मंदिर ले गईं। फिर हम दिल्ली आ गए और 3-4 दिन बाद उनकी हत्या हो गई और वो शहीद हो गईं और तब से मैं जब भी श्रीनगर जाती हूं तो खीर भवानी माता के दर्शन जरूर करती हूं और अपनी दादी को याद करती हूं।
प्रकृति ने आपको सबकुछ दिया है, सुंदरता दी है, संसाधन दिए हैं। दुनिया की फितरत है कि जब किसी के पास सबकुछ होता है तो जिसकी नीयत ठीक नहीं होती वो उसे छीनने की कोशिश करता है। एक तरह से बीजेपी नेताओं ने जम्मू-कश्मीर को अपनी राजनीतिक शतरंज का मोहरा बना लिया है। नीतियां यहां के लिए नहीं बनती हैं, नीतियां आपके लिए बनती हैं राजनीति करने के लिए मजबूर किया गया।