दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा! जानें फिर कब दगा देगा मौसम
नई दिल्ली। दिल्ली की तपती जलती धरती पर आज जब बारिश की बूंदे गिरी तो मौसम खुशनुमा हो गया। सुबह से ही बादल मंडरा रहे थे। लग रहा था कि बारिश होगी और दोपहर करीब 1:30 बजे से बारिश शुरू हो गई। झमाझम बारिश का आनंद दिल्ली वासियों ने ज्यादा उठाया। पड़ोस के गाजियाबाद, नोएडा के कुछ ही इलाकों में बारिश हुई।
इस बारिश से पारा 5 से 6 डिग्री लुढ़क गया और लोगों को बेहद राहत मिली। मौसम विभाग ने कल ही दिल्ली में आज बारिश होने की संभावना जताई थी। अब मौसम विभाग ने 23 जून से फिर से दिल्ली में भीषण गर्मी के प्रकोप की संभावना व्यक्त की है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार रात हुई हल्की बूंदाबांदी व तेज हवाओं के कारण तापमान में करीब पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। बीते कई दिन से 44-45 डिग्री चल रहा तापमान गुरुवार को लुढ़ककर 40 डिग्री पहुंच गया। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा। आयानगर में सबसे अधिक 40.6 तापमान दर्ज हुआ जबकि जाफरपुर में तापमान 40 डिग्री रहा। पीतमपुरा में 39.7, पालम में 39.6, पूसा में 38.1 और नजफगढ़ में 38 डिग्री तापमान रहा।