भारतीय वायुसेना की 92वीं एनिवर्सिरी देखना पड़ा भारी! डिहाईड्रेशन की वजह से तीन की मौत, 230 लोग अस्पताल में भर्ती
चेन्नई। भारतीय वायुसेना की 92वीं एनिवर्सिरी के अवसर पर रविवार को चेन्नई में एक एयर शो का आयोजन किया गया। इस जश्न में एयर शो के करतब देखने के लिए चेन्नई के मरीना बीच पर लोगों की भीड़ जूट गई। इस दौरान डिहाईड्रेशन की वजह से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 230 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एयर शो के लिए सुबह 11 बजे से ही मरीना बीच पर करीब 15 लाख लोगों की भीड़ जुट गई थी। तपती गर्मी के चलते लोगों की तबीयत खराब हो गई।
बताया जा रहा है कि 16 लाख लोगों को एकत्र कर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के उद्देश्य से आयोजित एयर शो सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर 1 बजे तक चला। मगर हजारों लोग सुबह 8 बजे ही चिलचिलाती गर्मी में एकत्र हो गए थे। वहीं कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही गर्मी के कारण कई बुजुर्ग लोग बेहोश होने लगे थे।