वाशिंगटन का दमदार कमबैक! सात विकेट झटके, न्यूजीलैंड 259 रन पर सिमटी
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज गुरुवार से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है। कीवी टीम पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम ने आज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। इस मैच में लगभग चार साल बाद टेस्ट टीम में गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने वापसी की है। इस मैच में वापसी करते हुए ही उन्होंने धमाल मचा दिया है।
पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन दूसरे सेशन में जब रचिन रविंद्र काफी न्यूजीलैंड के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे थे। तभी वाशिंगटन ने अपनी बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी से टीम इंडिया की दमदार वापसी कराई। टीम इंडिया को रचिन की विकेट देकर अपनी एक दमदार वापसी करा दी है।
इस मैच में कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन शामिल किया गया है। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सुंदर ने सही साबित किया। उन्होंने आज के मैच में सात विकेट झटके। इनमें पांच खिलाड़ियों को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया। एक एल्बीडब्ल्यू और एक कैच आउट रहा।