5 घंटे के चुनाव में 26% तक वोटिंग, 11:00 तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, बंगाल अव्वल, सीमांचल में मौसम सुहाना होने से 25% वोटिंग

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-05-07 06:49 GMT


नई दिल्ली। 5 घंटे के चुनाव में 26% तक मतदान हो चुका है।  तीसरे चरण के मतदान में 93 सीटों पर 1500 उम्मीदवारों के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 11:00 तक सबसे कम मतदान महाराष्ट्र में 18.18 प्रतिशत हुआ था वही बंगाल में 33% तक मतदान हो चुका है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने लोकतंत्र के इस महायज्ञ में लोगों से आहुति डालने का आह्वान किया है।

सुबह 11:00 बजे तक छत्तीसगढ़ में 29 प्रतिशत, गुजरात में 24%, उत्तर प्रदेश में 26.12%, गोवा में 30 .96% कर्नाटक में 24. 84% मध्य प्रदेश में 30%, असम में 27% मतदान हो चुका था। वहीं चुनाव के दौरान बंगाल की कुछ घटनाओं को छोड़ दें तो देश के 93 सीटों पर मतदान के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था सख्त है।

सीमांचल में मौसम सुहाना होने से लोग घरों से निकले

बिहार के सीमांचल और कोसी इलाके में आसमान में बादल छाए हुए हैं। तापमान 35% के आसपास है। मौसम का मिजाज ठीक रहने से लोग घरों से निकल रहे हैं। अब तक सीमांचल के मधेपुरा, सुपौल, अररिया आदि इलाकों में 25% तक मतदान हो चुका है।

Tags:    

Similar News