लोकतंत्र के पर्व में जमकर भाग ले रहे हैं जम्मू-कश्मीर के मतदाता, दोपहर एक बजे तक 41.17% मतदान
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान शाम 6 बजे समाप्त होगा। आज 24 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है जिसमें जम्मू की आठ और कश्मीर की 16 सीटें शामिल हैं। इस चुनाव में बीजेपी, गठबंधन में कांग्रेस एवं नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी में जोरदार टक्कर हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर एक बजे तक जम्मू-कश्मीर में 41.17% मतदान हुआ। दोपहर 1 बजे तक के मतदान प्रतिशत में सबसे अधिक वोटिंग किश्तवाड़ में हुआ है। तो वहीं सबसे कम वोटिंग पुलवामा में हुआ है। वहीं अनंतनाग में 37.90%, डोडा में 50.81%, किश्तवाड़ में 56.86%, कुलगाम में 39.91%, पुलवामा में 29.84%, रामबन में 49.68% और शोपियां में 38.72% मतदान हुआ है।
जम्मू-कश्मीर में कुल 90 सीटें हैं जिनमें 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान है। आज पहला चरण का मतदान हो रहा है जबकि दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे। बता दें कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से यह जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव है।