बिहार में नीट पेपर लीक मामले के आरोपी की तलाश करने गई सीबीआई टीम पर गांव वालों ने किया हमला

Update: 2024-06-23 17:19 GMT

नवादा,बिहार। नीट पेपर लीक मामले में बिहार के नवादा पहुंची सीबीआई टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया है। मामला इतना गंभीर हो गया कि रजौली थाने की पुलिस फोर्स पहुंची तो फिर सीबीआई के अधिकारियों की जान बच पाई। नवादा की पुलिस ने मारपीट के केस में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

नवादा पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि सीबीआई की टीम नवादा जिले के कसियाडीह गांव जांच के लिए गई थी। यहां पर गांव वालों ने सीबीआई को नकली पुलिस कहकर मारपीट की है। मामले की जानकारी मिलते ही नवादा पुलिस ने हस्ताक्षेप कर अधिकारियों को बचाया। सीबीआई अधिकारियों ने दो मोबाइल फोन को जब्त किया है।

नीट पेपर लीक मामले में दिल्ली से सीबीआई टीम पेपर लीक में शामिल एक व्यक्ति की तलाश में मोबाइल लोकेशन के आधार पर कसियाडीह पहुंची थी। इस बात की जैसे ही गांव वालो को भनक लगी तो गांव वालों ने घेर लिया व नकली पुलिस बता कर मारपीट शुरू कर दी। ड्राइवर को मारा और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। यह स्थिति तब भी जब सीबीआई टीम के चार अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस की एक महिला कांस्टेबल भी थी।

Tags:    

Similar News