पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने किसान घाट पर दी श्रद्धांजलि
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-12-23 05:44 GMT
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली के किसान घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ रालोद प्रमुख और चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी भी उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि देने के बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि किसान दिवस के अवसर पर मैं भारत के सभी किसानों को नमन करता हूं। 2001 में चौधरी चरण सिंह के नाम पर किसान दिवस की शुरुआत हुई, जिन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों और ग्रामीण विकास को समर्पित किया। उनकी सोच और दर्शन आज भी प्रेरणादायक हैं। अगले साल किसान दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर हमें किसानों के हितों के लिए व्यापक कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लेना चाहिए।