शौकत अली का कांवड़ियों पर विवादास्पद बयान! कहा-कांवड़िए चिलम-शराब पीते हैं, रोड जाम करते हैं और हम दो मिनट के लिए सड़क पर नमाज पढ़ लें तो हाय तौबा क्यो ?
मुरादाबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कांवड़ियों को लेकर एक तीखा बयान दिया है। मुरादाबाद की एक जनसभा में AIMIM प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सावन के महीने में दो महीने तक नेशनल हाईवे बंद कर दिए जाते हैं। इतना ही नहीं, बल्कि पुलिस विभाग के लोग सावन के महीने में कांवड़ियों के पैर धोते हैं।
कांवड़ियों को लेकर AIMIM नेता ने कहा कि कांवड़िए चिलम भी मारते हैं, शराब भी पीते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस कांवड़ियों के पैरों में मरहम लगाती है और हेलीकॉप्टर से उनके ऊपर फूल बरसाए जाते हैं। कांवड़िए हुडदंग मचाते हैं, गाड़ियां भी तोड़ देते हैं। कांवड़ियों के दौरान दो महीने तक सड़कें जाम रहती हैं, और अगर हम दो मिनट के लिए सड़क पर नमाज पढ़ लें, तो कहते हैं कि सड़क पर नमाज पढ़ लिया।
इसके साथ ही अली ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा- सड़कें इनकी (योगी आदित्यनाथ, नरेंद्र मोदी और अमित शाह) पर्सनल खजाने से नहीं बनी हैं। यह हिंदुस्तान जितना अमित शाह और नरेंद्र मोदी का है, उतना ही हिंदुस्तान बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी, शौकत अली, हाफिज वारिस का भी है।
मीडिया के सवालों के जवाब में शौकत अली ने कहा, "आप मुझे बताइए, क्या इस साल सावन में एक महीने और पिछले साल दो महीने तक मुरादाबाद, बरेली से गाजियाबाद तक सड़कें बंद नहीं की गईं? और अगर हम दो मिनट के लिए सड़क पर नमाज पढ़ लें, तो ये रोकने लगते हैं।