पूजा खेडकर विवाद के बीच यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी ने कार्यकाल खत्म होने से पहले दिया इस्तीफा
नई दिल्ली। यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी ने कार्यकाल खत्म होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि मनोज सोनी ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। मनोज सोनी का कार्यकाल 2029 में खत्म होना था।
साल 2017 में संघ लोक सेवा आयोग में सदस्य के तौर पर शामिल हुए थे। 16 मई 2023 को उन्होंने अध्यक्ष पद की शपथ ली थी। मनोज सोनी ने लगभग एक महीने पहले इस्तीफा दे दिया था। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाएगा या नहीं। ऐसा माना जा रहा है कि मनोज सोनी ने अपना इस्तीफा भारत के राष्ट्रपति को सौंप दिया है लेकिन सरकार ने अभी तक नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा नहीं की है।
बता दें कि सूत्र ने यह स्पष्ट किया कि इस इस्तीफे का यूपीएससी उम्मीदवारों द्वारा नौकरी पाने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र पेश करने से जुड़े विवाद से कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि यह इस्तीफा ऐसे वक्त में है जब ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर का विवाद सुर्खियों में है।