यूपी: सीएम योगी के निर्देश पर भीषण गर्मी में बिजली कटौती पर रोक का ऐलान, मुख्य अभियंता के आदेश पर होगा बंद
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री ने सोमवार की शाम समीक्षा बैठक में बिजली निगम के मुख्य अभियंता को बुलाकर हर हाल में बिजली कटौती बंद करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस समय बहुत गर्मी है। ऐसी स्थिति में बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए।;
By : Shivam Saini
Update: 2023-06-14 09:01 GMT
भीषण गर्मी (बिजली कटौती घोषित) में बंद को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने 22 जून तक घोषित सभी प्रकार के बिजली कटौती पर रोक लगा दी है. यह आदेश पूरे प्रदेश में लागू रहेगा. आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि विकास कार्यों के लिए किसी भी सरकारी विभाग को बंद नहीं होने दिया जाएगा.
बिजली निगम के आदेश के बाद गोरखपुर मंडल के मुख्य अभियंता आशु कालिया ने संभाग के सभी जिलों में अनिवार्य रूप से बिजली बंद करने पर रोक लगा दी है. अति आवश्यक कार्य हेतु मुख्य अभियंता के सीधे निर्देश पर ही शटडाउन लिया जा सकता है। दरअसल, तपती गर्मी के बीच महानगर के विभिन्न मोहल्लों में कहीं-कहीं खराबी तो कभी बिजली गुल होने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया था.