उद्धव ठाकरे ने कहा- सीएम कोई भाजपा का ही बनेगा, जानें चुनाव परिणाम पर सवाल उठाते हुए क्या कहा?
मुंबई। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन एक बार फिर सत्ता में काबिज हो गई। विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन के तीनों दलों ने बेहतर प्रदर्शन किया और विपक्षी गठबंधन के घटक दलों को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है। वहीं इस कारारी हार के बाद शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महायुति सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि इतनी निराशाजनक हार हमें कैसे मिली है। इसपर जांच होनी चाहिए।
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि मैं वोट के लिए लोगों को धन्यवाद करता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये सुनामी कैसे आई है। इस पर तो शोध करना होगा। महाराष्ट्र में किसान परेशान हैं, युवा बेरोजगार हैं फिर भी इनकी सरकार बन रही है। उद्धव ठाकरे ने राज्य में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस पर अंदाजा लगाते हुए कहा कि मुझे लगता है कि सीएम कोई भाजपा का ही होगा।