उद्धव ठाकरे ने की सीएम फडणवीस से मुलाकात, आदित्य ठाकरे ने कहा- राज्यहित में सत्तापक्ष और विपक्ष को साथ काम करना चाहिए
नागपुर। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने उनसे नागपुर में मुलाकात की। इस दौरान उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने सीएम देवेंद्र से मुलाकात करने के बाद कहा कि यह एक कदम आगे है। जब बात राज्य के विकास और जनहित की हो, तो सत्तारूढ़ दल और विपक्ष को राजनीतिक परिपक्वता दिखानी चाहिए। महाराष्ट्र को आगे ले जाने के लिए एक-दूसरे के साथ काम करने की जरूरत है।
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब राज्य में विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच तनातनी का माहौल है। उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री फडणवीस के बीच यह मुलाकात भविष्य में महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरणों के संकेत दे सकती है।