भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, बहाली का काम जारी
भुवनेश्वर। ओडिशा से ट्रेन हादसा की खबर सामने आ रही है। शुक्रवार सुबह भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैक बहाली के काम के शुरू कर दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने की घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई है। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मामले का जांच शुरू कर दी गई है आखिर डिब्बों के पटरी से उतरने की वजह क्या रही।
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये ट्रेन निचली लाइन पर बेपटरी हुई है। वहीं ऊपरी और मध्य लाइन पर ट्रेनों का संचालन सुचारु रूप से जारी है लेकिन निचले ट्रैक पर फिलहाल ट्रेनों की आवाजाही बाधित है। जैसे ही ट्रैक की बहाली शुरू होगी ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा। इस काम में कुछ घंटों का वक्त लग सकता है।