OTT पर बढ़ती अश्लीलता के खिलाफ टीवी के 'राम' अरुण गोविल ने संसद में उठाया सवाल, जानें क्या तर्क रखा ?
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 2024 शुरू हो चुका है और यह 20 दिसंबर तक चलेगा। इस बार भाजपा सांसद अरुण गोविल ने पहली बार अपना सवाल रखा। उन्होंने संसद में कहा कि आज के समय में ओटीटी का कंटेंट ऐसा है कि आप परिवार के साथ बैठकर टीवी नहीं देख सकते। चलिए जानते हैं कि टीवी के राम ने ओटीटी कंटेंट को लेकर क्या सवाल किए हैं?
अरुण गोविल ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप कोई भी मूवी और सीरीज अपने परिवार के साथ नहीं देख सकते, क्योंकि इनमें कई सीन ऐसे होते हैं जो काफी अश्लील होते हैं। इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। जो भी कंटेंट प्रोवाइडर हैं, उन्हें नियमों के दायरे में लाना चाहिए।
अगर आपको मालूम हो, ओटीटी को लेकर लंबी बहस रही है। कभी गालियों की भरमार होती है, तो कभी कुछ बोल्ड सीन होते हैं। इसलिए समय-समय पर इसे सेंसरशिप के तहत लाने की मांग उठती रही है। वहीं एक धड़ा ऐसा भी है जो क्रिएटिविटी के नाम पर इसे सेंसरशिप से आज़ादी देने की मांग करता है।
इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव ने कहा कि यह एक अहम सवाल है। सोशल मीडिया और ओटीटी के युग में बहुत सारी चीजें अनियंत्रित हो रही हैं। आगे इसे और कड़ा करने की जरूरत है।